गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

 | 
गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली


गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली


दिल्ली एनसीआर में मोबाइल फोन व चेन की दर्जनों वारदातों को दे चुके अंजाम

गाजियाबाद, 29 मार्च (हि.स.)।

थाना ट्रॉनिका पुलिस ने शुक्रवार को आधी रात में मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चारों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं और दिल्ली एनसीआर में लूट डकैती हत्या जैसे अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में निशांत कॉलोनी ट्रेनों का सिटी निवासी शिवम उर्फ शुभम उर्फ कसीनो ,दौलत नगर निवासी परवेज, सिल्वर सिटी निवासी शानू तथा शनि उर्फ लल्ला है। जिनके कब्जे से लूटे हुए 10 मोबाइल एवं 02 अदद अवैध तमंचे .315 बोर व खोखा कारतूस बरामद किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिवम उर्फ कसीनो,परवेज शानू और सनी उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया था। चारों को जब थाने लाया गया तो इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे लोग दिल्ली -एनसीआर में मोबाइल व चेन की लूट करते हैं और लूटे गए मोबाइल फोनों को एकत्र करके सस्ते दामों में बाजार में बेच देते हैं । उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ मोबाइल उन्होंने आवास विकास के जंगल में छुपा के रखे हैं । इसके बाद पुलिस इन्हें आवास विकास के जंगल में ले गई और जब बदमाशों ने मोबाइल फोन बरामद करने के बहाने झाड़ी में छिपे तमंचे निकालकर पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब भी कार्रवाई की। जिसमें शिवम उर्फ कसीनो व परवेज घायल हो गए जब के बाकी दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इन चारों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में हत्या जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली