home page

माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे

 | 
माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे


प्रयागराज, 07 जुलाई (हि.स.)। माफिया अतीक के साढ़ू के खिलाफ एक ही दिन पांच मुकदमें करेली थाने में दर्ज किए गए। जमीन के अवैध कारोबार को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही वह अपने परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि करेली थाने में पांच लोगों की तहरीर पर सोमवार को अतीक अहमद के साढू इमरान व भाई जिशान उर्फ जानू, कामरान, मां जाहिदा बेगम, मोहम्मद अमीन, शमीउद्दीन समेत अन्य के खिलाफ करेली थाने में एक साथ 5 मुकदमे दर्ज किया गया। करेली क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण की शिकायतों को गंभीरता लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा निर्देश दिया। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाय।

पुलिस आनयुक्त ने अतीक गैंग के खिलाफ ऑपरेशन नेस्तनाबूद शुरू कर दिया। अभियान के तहत अतीक साढू समेत कई अन्य के खिलाफ एक ही दिन में एक साथ 5 और मुकदमा दर्ज किया गया।

माफिया अतीक अहमद के साडू इमरान व उसके भाई जिशान उर्फ जानू, कामरान, मां जाहिदा बेगम व समेत अन्य ने करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दिनपुर इलाके के माफिया की कुर्क जमीन को कूटरचित दस्तावेज के जरिए प्लाटिंग किए जाने का करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने सभी 5 पीड़ितों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अब तक लगातार 13 मुकदमे दर्ज होने के बाद अतीक अहमद का साढू इमरान, जानू समेत पूरा परिवार घर छोड़कर हुआ फरार हो गया। पुलिस की कई टीम तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल