home page

हेरोइन तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार

 | 
हेरोइन तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार


कुल्लू, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशा तस्करी के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी का मामला सोमवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना भून्तर की टीम ने बंजर के समीप गश्त के दौरान पुरानी डिस्पेंसरी के सामने खड़ी स्विफ्ट कार (नं. एचआर-19टी -9690) की नियमानुसार चैकिंग की। चैकिंग के दौरान कार में सवार पांच व्यक्तियों के कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप ओर गाड़ी को कब्जे में लेकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सन्नी (21) पुत्र जगजीत सिंह निवासी फिरोजपुर, पंजाब, विशाल (23) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पनारसा, जिला मण्डी, मंयक (24) पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासी पनारसा, जिला मण्डी, रवि बौध (40) पुत्र अमरनाथ बौध निवासी शाडाबाई, भून्तर जिला कुल्लू तथा अभिषेक (25) पुत्र जितेन्द्र भट्टी निवासी फिरोजपुर, पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह