जींद : महिला को डिजिटल अरेस्ट कर सवा लाख की ठगी
जींद, 31 मार्च (हि.स.)। एक महिला को डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी कर, उससे एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर ठग ने पहले यूनाइटेड किंगडम से भाई बनकर बात की और एप्पल का फोन, गहने और पाउंड करंसी भेज इसे चेंज करवाने, कूरियर रिसीव करवाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद पुलिस कर्मचारी बन केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये मांगे। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव मलार निवासी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई यूके में रह रहा है। गत 26 मार्च को उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसका भाई बन कर कॉल की। जिसने कहा कि वह सोने के जेवर तथा एप्पल फोन कोरियर कर रहा है। गत 28 मार्च को उसके फोन पर कॉल आई। जिसने बताया कि उसका कोरियर आया हुआ है। जिसमे पाउंड करेंसी है। जिसे रुपये में कन्र्वट कराने के लिए चार्ज देने होंगे। जिस पर उसने अपने जानकार के खाते से 15 हजार रुपये यूपीआई से भेज दिए। फिर से और राशि देने के लिए कहा गया। जिस पर उसने अपने दूसरे जानकार से 45 हजार रुपये और भेज दिए। जिसके बाद फिर से फोन आया कि लाखों रुपये का सामान है। केस हो सकता है और धमकी भी दी गई। जिस पर उसने तीस हजार 500 रुपये तथा 29 हजार 700 रुपये और आरोपित के खाते में डलवा दिए।
फिर पुलिस कर्मी बन कर उसे धमकी दी गई। जिसके चलते आरोपितों ने एक लाख बीस हजार रुपये उससे हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने रेखा की शिकायत पर रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा