कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पहला दिन : जूते व जेवर खुलवाए, बायोमेट्रिक जांच के बाद दी एंट्री
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू, रविवार को भी होगी परीक्षा
जोधपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 शनिवार से शुरू हो गई। परीक्षा दो दिन तक चलेगी। आज दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक पहली पारी की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं 14 सितम्बर को परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है।
सुरक्षा के इंतजाम किए :
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के समय से दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश शुरू किया गया और आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया। सेंटर पर प्रवेश देने से पहले अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड, कागज की जांच की गई। इसके बाद बायोमेट्रिक की गई। सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं।
महिलाओं के जेवर उतरवाए, पुरूषों पर भी सख्ती :
परीक्षा देने आए महिला अभ्यर्थियों के जेवर उतरवाए गए। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के मेटल के बटन, चेन आदि काटने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही चप्पल, जूते उतरवाकर जांच की गई। आज की परीक्षा पुलिस दूरसंचार और चालक पदों के लिए हुई, जबकि कल की परीक्षा कांस्टेबल पुलिस, इंटेलिजेंस, आरएसी और एमबीसी में सामान्य व चालक पदों के लिए होगी। कांस्टेबल बैंड पद के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है।
कांस्टेबल बैंड के 71 पद शामिल :
भर्ती में कांस्टेबल सामान्य नॉन-टीएसपी के 8512 पद, टीएसपी के 867 पद, चालक नॉन-टीएसपी के 503 पद, चालक टीएसपी के 47 पद और कांस्टेबल बैंड के 71 पद शामिल हैं। इसके अलावा तीन नई गठित महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के लिए 1500 पद और पुलिस दूरसंचार में आईटी कांस्टेबल के 1469 पद भी रखे गए हैं। पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, जिसके अनुसार कुल 3303 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

