लोकतंत्र सेनानी के घर से चाेर बटाेर ले गए लाखाें के जेवर और नकदी

जालौन, 29 मार्च (हि.स.)। एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकतंत्र सेनानी के बंद घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चाेर लाखाें के जेवर और नकदी चाेरी कर ले गए।
अमीटा ग्राम में रहने वाले लक्ष्मण प्रजापति लोकतंत्र सेनानी और अध्यापक है। इनका बेटा पूरनलाल प्रजापति पत्नी सूरज देवी को लेकर कमर का ऑपरेशन कराने
के लिए लखनऊ के केजीएमयू लेकर गया था। इस बीच बंद घर देख चाेर आज सुबह के वक्त छत पर चढ़ गए और जीने से नीचे आकर कमरे में लगे ताले तोड़कर
लाखाें के जेवरात और नकदी ले गए। हिंगटा में अध्यापक बड़े बेटे रविंद्र कुमार ने बताया कि वह अजनारी में रहते हैं जबकि एक भाई राघवेंद्र लखनऊ में रहता हैै। उन्हाेंने बताया कि चाेर बक्सा एवं अलमारी के ताले तोड़कर लाखाें के साेने चांदी के आभूषण और 12 हजार की नकदी चाेरी कर ले गए हैं।
थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में चाेरी की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। फॉरेंसिक टीम एवं सीओ कोच देवेंद्र पचौरी के साथ जांच कर
चाेराें की तलाश शाुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा