home page

दो पक्षों में मारपीट, धारदार हथियार के हमले से युवक घायल

 | 
दो पक्षों में मारपीट, धारदार हथियार के हमले से युवक घायल


जाैनपुर,21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद में गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि दो पक्षों में रंजिश को लेकर आपस में मारपीट हो गयी है। संजीव राय के ऊपर दूसरे पक्ष के सूरज राय और उसके साथियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल संजीव राय काे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काे लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र