home page

खलिहान में धान की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

 | 

डेहरी आन सोन, 15 दिसंबर (हि.स.)। रोहतास जिले के धर्मपुरा थान क्षेत्र के तिलई गांव में रविवार की रात खलिहान में धान की रखवाली कर रहे किसान रामलखन ठाकुर उम्र 36 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।

हत्यारे अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे । गोली की आवाज सुनते ही गांव मे सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही सासाराम दो के एसडीपीओ कुमार वैभव , थानाध्यक्ष राकेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

शव का अंत्यपरीक्षण सोमवार को करा स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई व इसका उदभेदन भी जल्दी किया जाएगा। बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि रामलखन ठाकुर एक व्यक्ति का गलत आचरण करते हुए वीडियो बनाए हुए थे, जिसे लेकर आए दिन विवाद होता रहता था।

स्वजनों ने संभावना जताई है कि रामलखन की हत्या इसी कारण की गई है। पुलिस रामलखन के मोबाइल को कब्जे में लेकर उस वीडियो की भी पड़ताल की हे। जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि इस घटना में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।

घटना का उदभेदन भी जल्द कर दिया जाएगा। ग्रामीण बताते हैं कि वीडियो बनाना रामलखन के लिए महंगा साबित हुआ। इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हत्या की योजना कहा बनी व इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं इसको लेकर पुलिस लगातार पूछताछ व छापेमारी कर रही है । एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उसपर पुलिस ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा