बिजली ट्रांसफॉर्मर से चुराए उपकरण, एफआईआर
शिमला, 06 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले से बिजली ट्रांसफॉर्मर में चोरी का मामला सामने आया है। देहा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने रात के समय रेल कोटी में लगे ट्रांसफॉर्मर से कीमती सामान चुरा लिया। इस चोरी में लगभग 90 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) ने दर्ज करवाई है।
जेई साहिल कुमार इलेक्ट्रिक सब डिवीजन सैंज में तैनात हैं और सैंज गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी अंकुश खाची ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि बीती रात 12 बजकर 45 मिनट से सुबह 7 बजे के बीच कहीं अज्ञात लोगों ने रेल कोटी में लगे ट्रांसफॉर्मर के जरूरी उपकरण चोरी कर लिए हैं। चोरी हुए सामान में कोर, एलटी बुशिंग, एचटी बुशिंग और ट्रांसफॉर्मर का इंसुलेशन ऑयल शामिल है।
शिकायत में बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर से सामान निकालने के लिए चोरों ने पूरी योजना के साथ घटना को अंजाम दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले। उपकरण चोरी होने से स्थानीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।
इस मामले में देहा पुलिस स्टेशन में धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी में शामिल लोगों की तलाश के लिए जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

