home page

बीएचयू कैंपस के पास मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 | 
बीएचयू कैंपस के पास मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


- चोरी की बाइक और तमंचा बरामद, 15 मुकदमों में वांछित था बदमाश - गिरोह के पांच सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, पवन हो गया था फरार

मीरजापुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले की अपराध पर लगाम कसने के लिए सक्रिय पुलिस टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। बीएचयू साउथ कैंपस के पास कच्चे रास्ते पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पवन बिंद उर्फ गोलू को पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

गिरफ्तारी के दौरान बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। पवन बिंद मूल रूप से कोतवाली देहात क्षेत्र के इटवा गांव का निवासी है और उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, छिनैती, चोरी समेत कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को पहले से ही सूचना मिली थी कि फरार इनामी बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इसी आधार पर घेराबंदी की गई और मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया गया।

गौरतलब है कि, विगत नौ जुलाई को इसी संयुक्त टीम ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उस दौरान पवन बिंद फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि बदमाश पर पहले से घोषित 25 हजार रुपये का इनाम था और वह क्षेत्र में लूट और चोरी की कई घटनाओं का सक्रिय सदस्य रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा