home page

क्यूआरटी टीम और गाे तस्करों में मुठभेड़, दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग

 | 
क्यूआरटी टीम और गाे तस्करों में मुठभेड़, दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग


भरतपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। नदबई थाना इलाके में गाे तस्कर और क्यूआरटी टीम की मुठभेड़ हो गई। क्यूआरटी टीम ने खेतों में पीछा कर एक गाे तस्कर काे कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। भागते समय गाे तस्कर के चोट आई है। जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गाे तस्कर श्मशान में पिकअप को खड़ी कर गोवंश भरकर लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना क्यूआरटी टीम को मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंची। क्यूआरटी-5 के इंचार्ज हैड कांस्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नदबई थाना इलाके रौनीजा गांव के पास कुछ गाे तस्कर एक पिकअप में गोवंश भरकर लेकर जा रहे थे। क्यूआरटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां देखा तो गांव से बाहर शमशान में कुछ गाे तस्कर एक पिकअप में गोवंश भर रहे थे। अंधेरा होने के कारण कुछ साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था। जैसे ही क्यूआरटी की टीम गाे तस्करों के पास पहुंची तो गौ तस्करों ने टीम के ऊपर हिट फायर किया।

गौ तस्करों के गोली चलाते ही क्यूआरटी की टीम ने गैस गन से एक फायर किया। तब गाे तस्करों ने एक के बाद तीन और फायर किए। इसके बाद वे खेतों में भागने लगे। क्यूआरटी टीम ने गाे तस्करों का पीछा किया। शमशान की दीवार कूदते समय एक गाे तस्कर के चोट लगी और वह वहीं गिर गया। जिसे क्यूआरटी टीम ने पकड़ लिया। बाकी गाे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए गाे तस्कर की तलाशी लेने पर उससे एक 312 बोर का कट्टा और 10 कारतूस बरामद बरामद किए गए। चार गाे तस्कर भागने में सफल रहे।

पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें छह गोवंश भरे हुए थे। पकड़े गए गाे तस्कर और गोवंश से भरी पिकअप को नदबई थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। घायल गोवंश को इलाज के नदबई अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित