home page

दो बच्चों के पिता ने एडिटेड फोटो भेजकर तुड़वाई युवती की शादी, केस दर्ज

 | 
दो बच्चों के पिता ने एडिटेड फोटो भेजकर तुड़वाई युवती की शादी, केस दर्ज


बरेली, 19 जनवरी (हि.स.) । बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक की आपत्तिजनक हरकत से पड़ोस में रहने वाली युवती की शादी टूट गई। आरोप है कि युवक ने युवती के फोटो एडिट कर उसके मंगेतर को भेज दिए, जिससे मंगेतर और उसके परिजनों ने बिना सच्चाई जाने ही रिश्ता तोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार मानसिक तनाव में है।

पीड़िता के अनुसार आरोपी कैफी शहर का ही निवासी है और वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। युवती की शादी करीब छह महीने पहले बदायूं जिले में तय हुई थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। आरोप है कि कैफी ने अपने दो साथियों और पत्नी के साथ मिलकर युवती के फोटो एडिट किए और उसके चरित्र को लेकर झूठी बातें जोड़ते हुए फोटो मंगेतर को भेज दिए। इससे मंगेतर और उसके घरवालों में गलतफहमी पैदा हो गई।

फोटो देखने के बाद मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया। युवती का कहना है कि उसने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन तब तक रिश्ता टूट चुका था। विरोध करने पर आरोपी की पत्नी और मां ने गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने साेमवार काे बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार