home page

ई-टिकट घोटाले का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

 | 
ई-टिकट घोटाले का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


मीरजापुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मीरजापुर ने शनिवार को ऑपरेशन उपलब्ध के तहत ई-टिकटों की अनधिकृत बिक्री में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी को कछवा पुलिस चौकी के पास स्थित तेगबहादुर जनसेवा केंद्र से पकड़ा गया। कछवां बाजार के तेगबहादुर मोहल्ला निवासी सुजीत गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता को रेलवे सुरक्षा बल ने कछवा पुलिस चौकी के पास स्थित तेगबहादुर जनसेवा केंद्र से शनिवार को पकड़ा।उसके पास से 1741.57 रुपये मूल्य के भविष्य यात्रा के दो ई-टिकट और पूर्व यात्रा के 32 ई-टिकट, मूल्य 55354.30 रुपये तथा एक लैपटॉप (चार्जर सहित) व दो टच मोबाइल फोन एवं 990 रुपये नकद बरामद किए गए।आरोपित ऑनलाइन कार्य की आड़ में अपनी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई-टिकट बनाता था। इन टिकटों को जरूरतमंदों को 150 से 250 रुपये प्रति टिकट अतिरिक्त शुल्क पर बेचता था।एसआई अखिलेश राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मीरजापुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे एएसआई लाखन सिंह, शिव नरेश आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा