home page

बरेली एसएसपी कार्यालय के बाहर से ई-रिक्शा चोरी

 | 
बरेली एसएसपी कार्यालय के बाहर से ई-रिक्शा चोरी


बरेली, 15 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एसएसपी कार्यालय के बाहर सरेराह एक ई-रिक्शा चोरी हो गया। घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। वाहन गायब होने की जानकारी मिलते ही ई-रिक्शा चालक की हालत बिगड़ गई और वह वहीं फफक-फफक कर रोने लगा। आसपास मौजूद लोग उसे ढांढस बंधाते नजर आए।

बादशाह नगर निवासी अलाउद्दीन रोज की तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। सोमवार को वह एक मामले की तारीख लेने के लिए कलक्ट्रेट आया था। उसने एसएसपी कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे अपना ई-रिक्शा खड़ा करके अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद जब वह बाहर लौटा तो उसका ई-रिक्शा गायब था। काफी तलाश के बाद भी जब वाहन नहीं मिला तो उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन चोर का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी। ई-रिक्शा चोरी होने से अलाउद्दीन के सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।काेतवाली प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि चाेरी की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार