home page

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यक्ति से ठगे 84 हजार

 | 
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यक्ति से ठगे 84 हजार


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर एक व्यक्ति से 84 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पीडित को मनी लॉन्ड्रिंग के 680 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने और अरेस्ट वारंट जारी होने डर दिखाकर वसूली कर ली।

जांच अधिकारी एसआई रामोतार ने बताया- बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ लोहा मंडी में रहते हैं। 24 नवम्बर को सुबह करीब 10.30 बजे अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपने 6 नवंबर को अपने आधार कार्ड से एयरटेल स्टोर सरोजिनी नगर नई दिल्ली से सिम खरीदी है। इससे गैमलिंग, बैटिंग और सेक्सुअल हैरेसमेंट मैसेज किए जा रहे हैं। इसको लेकर तुम्हारे नाम से सरोजिनी नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। अभी 1 घंटे में थाने पर जाकर रिपोर्ट करो। पीड़ित ने कहा कि अभी मैं जयपुर हूं, वहां नहीं आ सकता। उसके बाद धमकाते हुए उसे वीडियो कॉल करने की कहा गया। वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में एक अफसर दिखाई दिया। उसने कहा- सीबीआई ने आपका अरेस्ट वारंट निकला है। घर से भागने की कोशिश मत करना। धमकाते हुए घर के अंदर उन्हें लॉक करवा लिया। अरेस्ट करने की धमकी देकर पति-पत्नी को डराया गया। फेक सीबीआई ऑफिसर ने कहा कि तुम्हारे चार बैंक अकाउंट है। इसमें नवाब मलिक ने मनी लांड्री के 680 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। तुमने बहुत बड़ा स्कैम किया है। इसलिए अरेस्ट वारंट निकला है। कुछ देर में सीबीआई तुम्हारे घर पर आ रही है। बदनामी का डर दिखाकर फेक ऑफिसर ने जमानत करवाने के एवज में 84 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 27 नवम्बर को दोबारा कॉल कर धमका कर 30 हजार रुपये गारंटी मनी के नाम पर मांगे गए। साइबर फ्रॉड होने का पता चलने पर पीड़ित ने हरमाड़ा थाने में शिकायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश