कोकराझार में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
Mar 24, 2025, 17:40 IST
| कोकराझार (असम), 24 मार्च (हि.स.)। कोकराझार में आज एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। कोकराझार विज्ञान महाविद्यालय के समीप से पकड़े गये ड्रग्स तस्कर की पहचान बहारुल परमानिक (39), भोटगांव, भदैयागुरी गांव के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। कोकराझार पुलिस ने बहारुल परमानिक को पकड़ने के साथ ही उसके पास से 34 ड्रग्स से भरे कंटेनर और 27,910 रुपये बरामद किए। साथ ही एक टीवीएस मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा