home page

हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया

 | 
हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया


बीकानेर, 17 जनवरी (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 5.29 ग्राम एमडी, 17 लाख पांच हजार चार सौ चालीस रूपये और 7 अलग अलग तरह के कारतूस बरामद किए हैं।

थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज भुट्टो का बास क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया रशीद उर्फ लाला के घर पर दबिश दी गई। आरोपित के कब्जे से मादक पदार्थ एमडी सहित नगदी व कारतूस बरामद किए गए है।

आरोपित के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमें दर्ज हैं। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव