जींद : दुर्घनाग्रस्त हुई कार से मिला साै किलो डोडा पोस्त
जींद, 18 जनवरी (हि.स.)। गांव खांडा के निकट जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पर एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से 105 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। डोडा पोस्त को कार में तस्करी कर राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था। अलेवा थाना पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी कंवलदीप ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव खांडा के पास जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर एक दुर्घनाग्रस्त कार खड़ी हुई है। जिसमें नशीला पदार्थ है। उसका घायल चालक नागरिक अस्पताल में भर्ती है। उसका दूसरा साथी गाड़ी के पास पहरेदारी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार तथा वहां खड़े युवक को काबू कर लिया। पुलिसकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे तीन कट्टे तथा डिग्गी में चार कट्टे रखे हुए थे।
जांच पर कट्टो में डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिसका वजन 105 किलोग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में पहरेदारी कर रहे युवक की पहचान गांव गुरूनानक नगर संगरूर निवासी सतबीर के रूप में हुई। आरोपित ने बताया कि पातड़ा (पंजाब) निवासी जगदीप के साथ वह डोडा पोस्त कार में राजस्थान से तस्करी कर पंजाब ले जा रहे थे। गांव खांडा के निकट जम्मू-कटरा नेशनल हाइव पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें जगदीप घायल हो गया। वह खुद दुर्घनाग्रस्त गाड़ी के पास डोडा पोस्त की रखवाली कर रहा था। अलेवा थाना पुलिस ने सतबीर तथा जगदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

