तलाकशुदा युवती की संदिग्ध हालात में मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का आरोप

 | 

बांदा, 15 अप्रैल (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक तलाकशुदा युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर पीने से मौत हो गई। मामला तब गंभीर हो गया जब युवती की मां ने उसके पूर्व पति पर कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी की मौजूदगी में कराया है, जबकि बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बबेरू कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ पिछले तीन वर्षों से शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी। पिता शराब की लत के कारण छह साल पहले ही परिवार से अलग हो चुके हैं। मां घर-घर खाना बनाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

बताया गया कि तीन साल पहले युवती का मोहल्ले में रहने वाले एक पूर्व फौजी के बेटे से प्रेम संबंध शुरू हुआ था। दोनों ने दो वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद सवा साल तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर पति ने युवती पर किसी अन्य से संबंध होने का आरोप लगाते हुए आठ महीने पहले तलाक दे दिया।

मां का आरोप है कि सोमवार को युवती को उसका पूर्व पति बांबेश्वर मंदिर बुलाकर ले गया, जहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान युवक ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर युवती को पिला दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी युवक ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना देने के बाद अस्पताल से निकल गया। हालत गंभीर होने पर युवती को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।

दम तोड़ने से पहले युवती ने अपनी मां को बताया था कि उसके पूर्व पति ने ही उसे जहर दिया है। मृतका चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

इस बीच आरोपी युवक ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि युवती ने ही उसे मंदिर बुलाया था और वहीं उसने दोबारा साथ रहने की बात कही थी। जब वह मना कर सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा तो युवती ने ऊपर पहाड़ी पर ही जहर पी लिया। युवक का दावा है कि उसने युवती को किसी तरह नीचे लाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से जुड़े एक और पहलू ने पुलिस की जांच को नया मोड़ दे दिया है। अस्पताल में भर्ती कराते समय युवती को नाबालिग बताया गया था, जबकि पंचनामा में उसकी उम्र 20 वर्ष दर्ज की गई। मोहल्ले में चर्चा है कि शादी के वक्त युवती नाबालिग थी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी की गई थी। यह भी जांच का विषय है।

पुलिस जांच के दौरान युवती के दाहिने हाथ में दिल के आकार का एक टैटू मिला, जिसमें 'आर' लिखा था। इस टैटू का क्या महत्व है, इसे लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह