डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर टीम ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम जसवंतपुरा जिला जालोर के कनिष्ठ अभियंता अंकित तिवारी को परिवादी के विद्युत कनेक्शन की भार वृद्धि बढाने के लिए सात हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस देशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जालोर टीम को परिवादी ने शिकायत की उसकी जसवंतपुरा मे रामसीन रोड पर स्थित कॉम्पलेक्स में लगे विद्युत कनेक्शन को 1 के.वी. सिंगल फेस से 15 के.वी. फेस में भार वृद्धि (लोड बढाने) करने के लिए कनिष्ठ अभियंता अंकित तिवारी सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी जालोर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता अंकित तिवारी को सात हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश