देवरिया : दाे वांछिताें पर इनाम घोषित
Mar 29, 2025, 17:29 IST
| 
देवरिया, 29 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम में दाे वांछिताें पर इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार काे बताया कि ग्राम एकौना का राजेश माेहन पाण्डेय और आहलादपुर मरकड़ी थाना रूद्रपुर निवासी आकाश यादव आपराधिक मामले में फरार चल रहेे हैं। दाेनाें वांछित आराेपिताें पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक