देवरिया : ट्रक चालक की चाकू से गोदकर हत्या

देवरिया, 14 मार्च (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर गौरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक ट्रक चालक को मनबढ़ों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक की हत्या की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भाग कर गांव में पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। वही गांव में देर रात तक पुलिस कैंप कर रही थी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर गौरा के रहने वाले सनोज यादव (30) पुत्र जुगल यादव ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वह शुक्रवार को होली मनाने घर आए थे। शाम को वह चौराहे पर मटन खरीदने गए थे। जहां किसी बात को लेकर गांव के युवकों से कहा सुनी हो गई। सनोज मटन लेकर घर वापस चले गए। इसी बीच मनबढ़ युवक गोलबंद होकर सनोज के घर पहुंच कर विवाद करना शुरू कर दिया।
इसी बीच एक युवक ने सनोज के ऊपर चाकू से कई बार प्रहार कर दिया। जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। होली त्योहार पर हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली और चौकी इंचार्ज घटनास्थल की तरफ दौड़े। पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे लेकर मोर्चरी भेजा।
युवक की मौत से पिता जुगल यादव का रो- रो कर बुरा हाल था। उधर हत्याकांड के गांव की स्थिति को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस गांव में कैंप कर रही है। हत्या की सूचना पर विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
दिलीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सदर कोतवाली ने बताया कि पुरानी रंजिश में ट्रक चालक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक