ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

 | 
ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी मामले में शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित फेक सिम कार्ड के जरिए सम्पर्क कर 70-80 बैंक खातों में ट्रांसफर कर रुपये को ऐंठा गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपित के साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 3.36 करोड़ की साइबर ठगी मामले में शातिर ठग विनय कुमार उपलापुवू (23) निवासी विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे। सबसे पहले एक फेक वॉट्सएप नंबर से संपर्क किया जाकर इंवेस्टमेंट के फेक विज्ञापनों के बारे में जानकारी देते। उसके बाद एक वेब पेज का लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करवाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू करवाते हुए विभिन्न बैंक अकाउंट में डिपोजिट करवाते। डिपॉजिट रकम का लेन-देन वेब पेज पर शो करते है। शुरुआत में पीड़ित से छोटे अमाउंट इंवेस्ट करवाते है, उसके बाद विश्वास में लेकर प्रोफिट का कुछ अमाउंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर भी करते है। उसके बाद बड़ी रकम का निवेश करवाया जाता है। वेब पेज पर प्रोफिट के साथ रकम को शो किया जाता है। रकम विड्राल रिक्वेस्ट करने पर विभिन्न चार्जेज (इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स आदि) के नाम पर और रकम विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते है।

आरपीएस थानाधिकारी सोन चंद वर्मा ने बताया कि साइबर थाने में परिवादी ने नम्वबर-2024 में दर्ज करवाया था कि साइबर ठगों ने ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 3.36 करोड़ रुपये ठग लिए। जांच में सामने आया है कि वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर ऑनलाइन शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर रुपये ऐंठे गए। फेक सिमों का यूज कर 70-80 बैंक अकाउंट में रुपये डलवाए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरे आरोपित विजय कुमार के बैंक अकाउंट में करीब 1.43 करोड़ रुपये ट्रांसफर होना पाया गया। साइबर ठग विजय कुमार के मोबाइल नंबरों की सीडीआर की जांच कर आंध्रप्रदेश पुलिस की टीम को भेजा गया। बार-बार ठिकाने बदलने के साथ ही आरोपित अपने मोबाइल नंबर भी बदल रहा था। तकनीकी सहायता से पीछा करते हुए आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में घेराबंदी कर आरोपित विजय कुमार को पकड़ कर ट्रांजिट वारंट पर उसे जयपुर लेकर आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश