साइबर सेल ने ठगी के शिकार पीड़िताें को वापस कराए 16.92 लाख रुपये
Aug 1, 2024, 21:24 IST
| मुरादाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार तीन लोगों के साइबर थाने और साइबर सेल ने 16 लाख 92 हजार 907 रुपये गुरुवार को वापस कराए।
पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के एमडीए कॉलोनी निवासी राजीव कुमार ने साइबर सेल में शिकायत की थी। उन्हाेंने बताया था कि ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर आरोपित साइबर ठग ने 2.90 लाख रुपये ठग लिए हैं। गुरुवार को साइबर सेल पूरी रकम वापस करा दी है। इसी तरह अन्य लाेगाें से की गई साइबर ठगी की रकम काे उन्हें वापस कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा