अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
फर्रुखाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम सलासपुर जरारी में बुधवार को एक युवक ने
अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सलासपुर जरारी निवासी कंछेलाल ने चाकू से गोदकर पत्नी अमिता (25) की हत्या कर दी। आरोपित ने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। इसको लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। बुधवार को भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और उसने चाकू मारकर अमिता की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

