home page

कानपुर में प्रेम विवाह के चार माह बाद पत्नी की हत्या, आरोपित थाना पहुंचा

 | 
कानपुर में प्रेम विवाह के चार माह बाद पत्नी की हत्या, आरोपित थाना पहुंचा


कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।चार माह पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। हत्या के बाद आराेपित ने थाना पहुंचकर पत्नी की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए जांच में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपित सचिन मूलरूप से जिला फतेहपुर के गांव मोहनपुर का रहने वाला है। गांव की रहने वाली श्वेता सिंह (22) से करीब तीन साल पहले से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवालों ने इसका विरोध और गाजीपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए उसे जेल भिजवा दिया था। जेल से वापस लौटने के बाद उसने श्वेता से प्रेम विवाह किया। पत्नी को लेकर वह सूरत की एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। एक महीने के बाद वह वापस आया और महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित रूमा में एक किराए के मकान में रहने लगा। ऑटो चलाकर वह अपना और पत्नी का भरण पोषण करता था। उसके घर के सामने ही कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट भी रहते हैं।

सचिन ने पुलिस काे बताया कि उसे श्वेता पर काफी समय से शक था क्योंकि उसके खाते में आए दिन रुपये भेजे जाते थे। जब मैंने उससे कई बार पूछा तो उसने बताया कि यह रुपये उसकी नानी भेजती हैं। 13 जनवरी को वह किसी काम से अपने अपने गृह जनपद गया था। शुक्रवार मध्य रात्रि जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि पत्नी श्वेता दो युवकों के साथ बिस्तर पर बैठी थी। यह देखकर वह आग बबूला हो गया। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी श्वेता और दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस जब दोनों युवकों को चौकी ले गई तो पत्नी ने कहा कि कोई बात नहीं वह सुबह दोनों को छुड़वा लेगी, लेकिन तुम नहीं बचोगे। इसी बात से नाराज होकर उसने गला दबाकर श्वेता की हत्या कर दी। इसके बाद थाना में पहुंचकर सचिन ने अपना गुनाह स्वीकार लिया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आराेपित काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप