मीरजापुर में चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शनिवार काे अंतरराज्यीय तस्कर गिराेह के दाे अपराधियाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रितेश सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित विंध्यवासिनी सभागार में पत्रकाराें काे बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दाैरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें 27 बंडलों में छिपाकर रखा गया कुल 28.135 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।इसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान जाैनपुर निवासी भूपेन्द्र पटेल और प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला रामचरन वर्मा है। पूछताछ में आरोपिताें ने स्वीकारा कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर प्रतापगढ़ में सप्लाई करते थे। प्रत्येक चक्कर पर उन्हें करीब 10 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा।तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को सीज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

