बांदा में अन्तरराज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार
बांदा, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा की अतर्रा पुलिस ने मंगलवार देर रात काे “ऑपरेशन ईगल” के तहत अन्तरराज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस काे सूचना मिली कि डाक बंगला कस्बा अतर्रा के आगे एक चार पहिया वाहन में कुछ लोगों बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों की पहचान बछेही निवासी जयप्रकाश उर्फ छंगा, अत्री नगर कस्बा के रहने वाले आशीष, बिसंडा का हरबंश, बजरंग कस्बा निवासी रुद्र, बाजा कस्बा के बाउर निवासी बसंत, सोनार गली का रहने वाला राज, बाघा निवासी आदित्य उर्फ सूरज और बकेली कुईया निवासी विनय के रूप में हुई हैं। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से 24 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, गांजे की बिक्री से प्राप्त नकदी सहित कुल 3 लाख 02 हजार 300 रुपये, परिवहन में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन, 08 मोबाइल फोन, 03 अवैध तमंचा (315 बोर) तथा 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश से अवैध गांजा लाकर बांदा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उसकी बिक्री करते थे।इनसे इनकी अच्छी कमाई होती है और काफी दिनों से यह कार्य कर रहे हैं। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

