निर्माणाधीन पानी की टंकी की कोठरी में फांसी के फंदे पर लटका मिला सुरक्षा कर्मी का शव
कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुश्ता गांव में रविवार को एक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर तैनात सुरक्षा कर्मी का शव कोठरी में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई ।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मुश्ता गांव के रहने वाले अभिषेक कटियार (37) के रूप में हुई है। घर में पत्नी और पांच साल का बेटा है। वह किसानी के साथ-साथ ग्राम पंचायत में जल निगम की ओर से निर्माणाधीन पानी की टंकी में सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात वह ड्यूटी करने टंकी पर गया था। अगले दिन रविवार काे ग्रामीणों ने देखा की खिड़की से एक गमछे के सहारे अभिषेक का शव फांसी पर लटक रहा है। कोठरी का दरवाजा खुला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। थाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनाें की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

