home page

सीतापुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर लाखाें की डकैती

 | 
सीतापुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर लाखाें की डकैती


सीतापुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर लाखाें की डकैती


सीतापुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर लाखाें की डकैती


सीतापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बदमाशों ने शनिवार देर रात को रिटायर्ड लेखपाल के घर पर धावा बोला। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवर समेत करीब 15 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अकुंर अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण और परिवार से पूछताछ की। डकैती की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस अधीक्षक रविवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तालगांव थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर गांव में रिटायर्ड लेखपाल अमर सिंह वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके मुताबिक शनिवार देर रात को पांच से छह बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और परिजनों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर घर के पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारियों और बक्सों को तोड़कर करीब 4 से 5 लाख रुपये नकद और लगभग 10 से 12 लाख रुपये कीमती ज्वैलरी लेकर भाग गये हैं। इस वारदात में किसी भी परिवार को चोट नहीं आयी हैं।

एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल तालगांव थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam