बदमाशों ने शौचालय में बंद कर पीटने के बाद महिला के कान का झाला लूटकर भागे
बाराबंकी, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने महिला को पकड़ लिया। घर की छत पर बने शौचालय में ले जाकर उसे मारापीटा और उसके कान का झाला लूटकर फरार हो गये।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामनगर थाना क्षेत्र स्थित जुरौंडा गांव के रहने वाले केपी सिंह की बहु रेनू रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे घर की छत पर बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। जैसे ही उसने जीना का दरवाजा खोल कर छत पंहुची तो पहले से मौजूद नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। जीना ऊपर से बंद कर उसे शौचालय के अंदर ले जाकर पहले मारापीटा फिर और उसके कान का झाला छीनकर भाग गये। महिला के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाल अनिल पांडेय पुलिस टीम के साथ के पहुंचे।
सीओ ने बताया कि घटना के बाद से महिला सदमे में हैं। उससे पूछताछ की गई है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

