home page

नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख की ठगी

 | 
नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख की ठगी


मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक युवती ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रामपुर निवासी एक युवक ने सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा उससे दो लाख रुपये ठग लिए। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

इंस्पेक्टर कटघर विनोद कुमार ने शनिवार काे बताया कि मोहल्ला सिंघमन हजारी निवासी अर्चना ने कटघर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि साल 2018 में वह बीकॉम कर रही थी। इसी दौरान उसके जीजा रवि के जरिए उसकी मुलाकात रामपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजद्वारा निवासी महफूज उल्ला खां से हुई थी। आरोपित ने खुद को सेवा प्रदाता एजेंसी से जुड़ा बताया और युवती की नौकरी सरकारी विभाग में लगवाने का झांसा दिया। आरोपित ने दो लाख रुपये ले लिए लेकिन उसकी अभी तक कहीं नौकरी नहीं लगी है। जब उसने अपने पैसे मांगे ताे अब वह उसे धमका रहा है। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल