महिला को फोन पर धमकी, मामला दर्ज
शिमला, 21 जनवरी (हि.स.)। शिमला शहर के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को लगातार फोन कर परेशान करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला ने एक व्यक्ति पर बार-बार कॉल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और डराने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति उन्हें लगातार फोन कर परेशान कर रहा है और धमकियां भी दे रहा है। शिकायत के अनुसार यह सिलसिला कुछ समय से चल रहा है औऱ इससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
महिला ने पुलिस को बताया कि बार-बार आ रही कॉल्स और धमकियों के कारण वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली।
इस संबंध में थाना बालूगंज शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

