home page

बिजली लाइन काटकर ट्रांसफार्मर चुरा ले गए शातिर, एक माह में पांचवीं वारदात दर्ज

 | 
बिजली लाइन काटकर ट्रांसफार्मर चुरा ले गए शातिर, एक माह में पांचवीं वारदात दर्ज


शिमला, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। बीती रात फागू क्षेत्र के नरछट खड्ड में सक्रिय बिजली लाइन को काटकर चोरों ने 250 केवी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई और स्थानीय लोग परेशान हैं।

इस संबंध में पुलिस थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे लेकर शिकायत कविंदर, जूनियर इंजीनियर, बिजली बोर्ड फागु ने दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के पम्प ऑपरेटर निखिल ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि नरछट खड्ड, आईपीएच डाडास चियोग ठियोग स्टेज-1 में स्थापित ट्रांसफार्मर को किसी ने नीचे उतारकर चोरी कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

गौरतलब है कि यह घटना पिछले एक महीने में सामने आए ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में पांचवीं वारदात है। इससे पहले भी चोर बलग के कोटशई, पराला सेब मंडी के पास हाट, बलग के रेलकोटी और एचपीएमसी पराला के समीप स्थापित 250 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर चोरी कर चुके हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरे की समस्या गहराती जा रही है और बागवानी क्षेत्र में कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

बिजली बोर्ड के एसडीओ शशि कांत ने बताया कि ठियोग उपमंडल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और 700 से अधिक ट्रांसफार्मर कार्यरत हैं, ऐसे में सीमित स्टाफ और संसाधनों के साथ सभी स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभाग पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में प्रयास कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा