बच्चों के झगड़े का बदला लेने के लिए बुलाए बदमाश
जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात को कार में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को डिटेन किया है। खास बात यह है कि झगड़ा दो पड़ोसी बच्चों का था, जिसमें एक ने दूसरे परिवार को सबक सिखाने के लिए चार-पांच युवकों को किराए पर रखा और घर पर हमला करवाया। घर के बाहर खड़ी कार तुड़वा दी। घटना के बाद प्रभावित परिवार की महिला ने थाने में रिपोर्ट दी थी।
पुलिस ने बताया कि प्रियंका नामक महिला ने इस घटना की रिपोर्ट दी है। इसमें उसने बताया कि बच्चों के झगड़े में पड़ोसी ने युवकों को बुलाकर उन्हें धमकाया था। युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। उनके हाथ में बेसबॉल के डंडे और सरिए थे। उन्होंने उनकी कार को निशाना बनाया और धमकाते हुए पूरी कार तोड़ दी।इस मामले में तीन युवकों- मितांश, रोशन और देवेंद्र को डिटेन कर लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
राहगीर ने बनाया था वीडियो
आधी रात के बाद जब युवक कार को तोड़ रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो बनाना शुरू किया। इसमें युवक गाड़ी तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान परिवार के लोग चिल्लाते हुए मना कर रहे था, लेकिन युवक नहीं माने। वीडियो में दिख रहा है कि एक बारगी मोपेड सवार उनके नजदीक जाने लगा, तो उसे भी धमका दिया। इस घटना के दो वीडियो तेजी सामने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

