home page

रास्ते के निरीक्षण के दौरान मारपीट, जान से मारने की धमकी का आरोप

 | 
रास्ते के निरीक्षण के दौरान मारपीट, जान से मारने की धमकी का आरोप


शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र में विवादित रास्ते और सड़क के निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति राजस्व विभाग के कर्मचारी के साथ मौके पर स्थिति देखने गया था, तभी रास्ता रोककर उस पर हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है। घटना ने इलाके में जमीन और रास्तों से जुड़े पुराने विवादों की संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में ठियोग के तियाली निवासी बलिराम ने

बताया कि 18 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे वह एक पटवारी के साथ विवादित और कथित रूप से बंद किए गए रास्ते और सड़क का निरीक्षण करने जा रहा था। जब वह सड़क पर पहुंचा तो वहां राजेंद्र पुत्र मथकू, उसकी पत्नी रीना और मां गोपी मौके पर आए और उसका रास्ता रोक लिया।

शिकायत के अनुसार तीनों ने उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सिर, चेहरे और पैरों में चोटें आईं। इसी दौरान जब उसकी मां और पत्नी वहां पहुंचीं तो उन्होंने बीच-बचाव कर मारपीट को रुकवाया। हालांकि आरोप है कि इसके बाद भी आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि इस घटना से वह और उसका परिवार भय में हैं।

इस संबंध में थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा