home page

शिमला में नशा तस्करों पर कार्रवाई, तीन जगह हेरोइन और चरस बरामद

 | 
शिमला में नशा तस्करों पर कार्रवाई, तीन जगह हेरोइन और चरस बरामद


शिमला, 21 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले में नशा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई में तीन जगह हेरोइन और चरस बरामद हुए हैं। अलग-अलग जगहों पर सक्रिय तस्करों के खिलाफ छापेमारी के दौरान तीन मामलों में आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें से दो आरोपी मौके पर बांड पर रिहा किए गए, जबकि एक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है। 20 जनवरी को शाम लगभग पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के पास देव भूमि कोल्ड स्टोर के पास एक सफेद रंग की कार (नंबर HP06B-3810) खड़ी होने की सूचना मिली। वाहन में बैठे राजत चौहान निवासी गांव शोवा और पवन निवासी दत्तनगर हेरोइन की खरीद-बिक्री में संलिप्त थे। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और 4.570 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों आरोपियों को मौके पर ही बांड पर छोड़ा गया।

दूसरा मामला ठियोग के ही फागू क्षेत्र का है। बीती रात लगभग 2:10 बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के पास सिया राम सिद्धू ढाबा के पास खड़े टिपर (नंबर HP62D-1862) की तलाशी के दौरान इसके मालिक संदीप वर्मा निवासी गांव नगोधर के कब्जे से 2.44 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

तीसरा मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है। 20 जनवरी को शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भामनोली केंची में छापेमारी की। इस दौरान विनय कुमार निवासी गांव भूथ, तहसील रोहड़ू के पास से 238 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में नशा तस्करी रोकने और अपराधियों की पहचान के लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा