शिमला में 15 वर्षीय किशोरी लापता, मामला दर्ज
शिमला, 16 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी 14 जनवरी की दोपहर अचानक घर से निकल गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों की तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता जिला दरभंगा (बिहार) के रहने वाले हैं और वर्तमान में शिमला के संजौली में रह रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 14 जनवरी को करीब साढ़े एक बजे दोपहर घर से बिना किसी कारण बताए बाहर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि किशोरी के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस थाना संजौली में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की तलाश के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

