home page

मनाली में होटल के सहायक प्रबंधक की हत्या

 | 

कुल्लू, 2 अगस्त (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत अलऊ स्थित एक होटल के समीप गुरुवार को देर शाम एक व्यक्ति का लहूलुहान हालत में शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया था। सूचना मिलने पर डीएसपी क्षमा दत्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (32) पुत्र मान सिंह निवासी कुपवी, चोपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। मृतक एक हाेटल में सहायक मैनेजर था। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपित की पहचान के लिए जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील कुमार सक्सैना