home page

तीन बीघा वन भूमि से की भांग की खेती नष्ट

 | 
तीन बीघा वन भूमि से की भांग की खेती नष्ट


कुल्लू, 2 अक्टूबर (हि.स.)। कुल्लू जिला के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भारी संख्या में भांग के पौधों को नष्ट किया है। लंबे समय से जिला में भांग की खेती को नष्ट करने का अभियान शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामले भी दर्ज किए गए हैं।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम मणिकर्ण घाटी के खोड़ा थाच तथा तिंदर धार में पहुंची जहां भांग की फसल लहलहा रही थी।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम ने 3 बीघा वन भूमि से करीब 1 लाख 41 हजार 231 भांग के पौधे नष्ट किए गए हैं। मणिकर्ण पुलिस चौकी में दो मामले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह