रिश्तेदार पर मंगलसूत्र चोरी का आरोप, एफआईआर
शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला किन्नौर के एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर किराए के कमरे से कीमती मंगल सूत्र चोरी करने का आरोप लगाया है। मामला शिमला जिले के झाकड़ी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़ित परिवार किराए पर रह रहा था। घटना सामने आने के बाद झाकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में किन्नौर के कल्पा निवासी शिव कुमार नेगी ने बताया कि वह झाकड़ी में किराए के कमरे में रह रहा था। 18 दिसंबर को उसका एक रिश्तेदार पवन कुमार निवासी कुल्लू उसके कमरे में आकर रुका था।
शिकायत के अनुसार अगले दिन सुबह करीब 9 बजे उसकी पत्नी झाकड़ी स्थित स्कूल चली गईं, जबकि पवन कुमार कमरे में मौजूद था। इसके बाद 10 जनवरी को जब उसकी पत्नी ने कमरे में अपना मंगलसूत्र तलाश किया तो वह नहीं मिला। मंगलसूत्र का वजन लगभग पांच तोला बताया गया है, जिसकी कीमत करीब तीन से चार लाख रुपये आंकी गई है।
पीड़ित का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि मंगलबसूत्र की चोरी पवन कुमार ने ही की है। चोरी की आशंका के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर थाना झाकड़ी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

