हैरोइन के साथ होम स्टे से युवक व युवती गिरफ्तार
सोलन, 18 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने सोलन के चंबाघाट के समीप बेर पानी गांव में स्थित एक होम स्टे से दो युवकों व एक युवती को 2.70 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है । घटना शनिवार 18 जनवरी की है, जब पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बेर पानी, चंबाघाट के समीप स्थित एक होम स्टे में दबिश दी। इस दौरान होम स्टे के कमरे में ठहरे दो युवक एवं एक युवती के पास से 2.70 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेंदर कुमार ( 31) पुत्र बद्री दत्त निवासी गाँव व डाकखाना सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन, विक्रांत भरद्वाज ( 26 ) पुत्र विद्या दत्त निवासी गाँव व डाकखाना साधुपुल, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन तथा सुष्मिता कौशल ( 28 ) पुत्री शेर सिंह निवासी गाँव भरनाल, डाकखाना ढलवां, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है तथा इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

