home page

शिमला और जुब्बल में चिट्टा बरामद, ड्राइवर सहित तीन काबू

 | 
शिमला और जुब्बल में चिट्टा बरामद, ड्राइवर सहित तीन काबू


शिमला, 18 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ कार्रवाई के बीच शिमला और जुब्बल से चिट्टे के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। राजधानी शिमला में पुलिस ने 10 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि जुब्बल क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पकड़े गए दो युवकों से भी थोड़ी मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

शिमला सदर थाना क्षेत्र में दर्ज मामले के अनुसार शनिवार की रात पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि डीसी ऑफिस के समीप आर्मी कमांड एरिया में एक निजी स्कूल के नीचे संपर्क सड़क पर एक व्यक्ति कार में बैठकर स्थानीय लोगों को चिट्टा बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बताई गई कार खड़ी मिली।

कार की तलाशी लेने पर उसमें बैठे व्यक्ति के कब्जे से 10.660 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। आरोपी की पहचान हमीरपुर के भोरंज निवासी तुषार चंदर (31) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में आर्मी फायर सर्विस, कमांड एरिया शिमला में ड्राइवर के पद पर तैनात बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा मामला जुब्बल थाना क्षेत्र में सामने आया है। ये मामला हरीश चौहान निवासी गांव अस्तंडाली, तहसील जुब्बल के बयान पर दर्ज हुआ। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव अस्तंडाली के लिंक रोड पर ग्रामीणों ने दो युवकों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा है। तलाशी के दौरान विक्रांत भगटा और दिविज उर्फ दिग्विजय के कब्जे से कुल 0.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को नोटिस पर रिहा किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा