home page

शिमला में दो जगह चिट्टा बरामद, सात गिरफ्तार

 | 
शिमला में दो जगह चिट्टा बरामद, सात गिरफ्तार


शिमला, 17 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार शाम दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस को गश्त और नाकाबंदी के दौरान यह सफलता मिली। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी शिमला जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं और उनसे बरामद चिट्टा की मात्रा कम होने के बावजूद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पहला मामला पुलिस थाना कुमारसैन क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार थाने के एएसआई किशोरी लाल टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान बटनाल नाला लिंक रोड, नारकंडा–ठाणेदार मार्ग पर दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। तलाशी के दौरान सचिन श्याम निवासी गांव बनोगा, तहसील ननखड़ी (उम्र 34 वर्ष) और आरुष मेहता निवासी गांव नून, तहसील कुमारसैन (उम्र 24 वर्ष) के कब्जे से कुल 2.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

दूसरा मामला भी पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत आता है, जिसमें पुलिस चौकी सैंज की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल राकेश रोशन सैंज बाजार के पास चलुडू नाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पांच लोगों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 4.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुश्ताक अली (25 वर्ष), मशूम अली (23 वर्ष) दोनों निवासी गांव भद्राश, तहसील रामपुर, रविंद्र कुमार निवासी गांव बहली, तहसील कुमारसैन (37 वर्ष), रविंद्र कुमार-2 निवासी दत्तनगर, तहसील रामपुर (44 वर्ष) और किशन कुमार निवासी गांव बहली, तहसील कुमारसैन (31 वर्ष) शामिल हैं।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें नशे की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा