संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस।
| Jan 17, 2026, 12:38 IST
अमेठी, 17 जनवरी (हि.स.)। जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के किनारे पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
संग्रामपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान मंडौली ग्राम सभा आशीष मिश्रा ( 32) के रूप में हुई है।
घटना को लेकर परिवार से पूछताछ की गई, लेकिन युवक की मौत के कारणों को लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

