नाबालिग बेटी से मारपीट, पिता पर एफआईआर
शिमला, 21 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता पर मारपीट और लगातार उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब बच्चों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा को लेकर कानून सख्त बनाए गए हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता का आरोप है कि 19 जनवरी की शाम वह अपने घर पर थी। इसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत के मुताबिक पिता ने हाथों और डंडे से उसकी पिटाई की, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के बाद उसने फोन पर अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी।
पीड़िता की मां उस समय शिमला में थीं। सूचना मिलने पर वह तुरंत गांव पहुंचीं और अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाना ठियोग आईं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी पिता द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जाती रही है। किशोरी ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) तथा किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

