home page

गैंगरेप के आरोप में आबकारी विभाग में तैनात सिपाही गिरफ्तार

 | 

बिजनौर, 4अप्रैल ( हि.सं.) नहटौर पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में आबकारी विभाग में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। 21 मार्च को नहटौर थाने में पीड़िता ने शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी कर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सिपाही की रजामंदी से उसके दोस्तों पर भी गैंगरेप करने का आरोप लगाया है । पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने नहटौर थाने में तहरीर देकर 21 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा कि थाना शिवालाकंला क्षेत्र के रहने वाला शुभम शादी का झांसा देकर 8 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दोनों की जातियां अलग-अलग होने के कारण समाज के डर से दोनों ने 2023 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी और विवाह पंजीकरण कार्यालय गाजियाबाद में कराया।

दोस्तों से कराया दुष्कर्म

इस शादी से शुभम के परिजन खुश नहीं थे और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, जिस पर आरोपी उसे अपने साथ बुलंदशहर ले गया। जहां पर वह आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। दोनों पति-पत्नी के रूप में एक होटल में साथ-साथ रहने लगे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिनों के बाद अपने परिवार के कहने पर आरोपी दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। युवक की रजामंदी से उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे दुखी होकर वह अपनी जान बचाकर वहां से आ गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 11 मार्च 2024 को वह बिजनौर से घर वापस आ रही थी, तभी नहटौर स्थित हल्दौर चौराहे के पास युवक व उसके भाई व चाचा ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर आधार पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

वीडियो वायरल कर लगाया आरोप

पीड़ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , जिसमें कई लोगों पर युवती संगीन आरोप लगा रही है। पुलिस पर उसने भी लापरवाही का आरोप लगाया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/सियाराम