home page

कोडीन कफ सिरप केस में दो और आरोपित गिरफ्तार

 | 
कोडीन कफ सिरप केस में दो और आरोपित गिरफ्तार


वाराणसी, 11 दिसम्बर(हि. स.)। वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी से शुरू हुए कोडीन कफ सिरप के काले कारोबार में दो और आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से की है। कोडीन कफ सिरप केस से जुड़े अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद यूपी एसटीएफ मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल के करीब पहुंच गई है।

अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा से लखनऊ और वाराणसी से जुड़े यूपी एसटीएफ के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने दोनों आरोपितों से शुभम जायसवाल के जारी वीडियो के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया है। दोनों की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही वाराणसी की कोर्ट परिसर से लेकर सप्तसागर दवा मंडी तक शुभम जायसवाल के कोर्ट में जल्द सरेंडर करने की चर्चाएं व्याप्त हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र