कोडीन कफ सिरप मामले में शुभम जायसवाल के दो सहयोगी गिरफ्तार
वाराणसी, 8 दिसंबर (हि.स.)। कोडीन कफ सिरप मामले में शुभम जायसवाल के दो सहयोगियों हरी ओम फार्मा के विशाल कुमार जायसवाल और काल भैरव ट्रेडर्स के बादल आर्य को वाराणसी की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपितों की गिरफ्तारी काे लेकर काशी जोन के उपायुक्त गौरव वंशवाल ने साेमवार पत्रकारों को बताया कि आरोपिताें ने पूछताछ में स्पष्ट किया उनकी फर्म डी.एस.ए. फार्मा खोजवा (वाराणसी) से चलती है। उसके माध्यम से सोनिया स्थित श्रीहरी फार्मा एंड सर्जिकल एजेंसी के प्रोपराइटर अमित जायसवाल व शैली ट्रेडर्स के कंपीटेंट पर्सन शुभम जायसवाल से उनकी मुलाकात हुई थी। शुभम ने ज्यादा कमाई का लालच देकर कफ सिरप के व्यापार में हमें उतारा और इसके बाद फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर हम लोगों का ड्रग लाइसेंस भी बनवाया था। गिरफ्तार आराेपिताें के
खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

