home page

चोरी की शिकायत करने पर आरोपितों ने किया पथराव एवं तोड़फोड़, एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज

 | 
चोरी की शिकायत करने पर आरोपितों ने किया पथराव एवं तोड़फोड़, एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज
चोरी की शिकायत करने पर आरोपितों ने किया पथराव एवं तोड़फोड़, एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज














मुरादाबाद, 8 जून (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने घर से मोबाइल और तीस हजार रुपये नकदी चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी जिसका पता चलने पर आरोपितों ने उसके घर पथराव एवं तोड़फोड़ कर दी। अब आरोपित समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को एसएसपी के आदेश से थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मझोला के मोहल्ला तारिक नगर निवासी अफरोज जहां पत्नी तालिब हुसैन के अनुसार उसके घर से मोबाइल और तीस हजार रुपये की चोरी हो गई थी। इस संबंध में मझोला थाने में प्रार्थनापत्र दिया था जिसमें अबतक कार्रवाई नहीं हुई। इसके विपरीत शिकायती पत्र की जानकारी आरोपित को हो गई। आरोपित ने पीड़िता के दरवाजे पर पथराव किया और उसके गेट पर लगी फाईबर को तोड़ दिया। आरोप है कि पीड़िता के पति को कॉल करके धमकी देकर समझौते के लिए दबाव भी बनाया गया। पीड़िता के अनुसार दोबारा शिकायत करने पर 23 मई को मझोला पुलिस आरोपित जुल्फेकार को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाई लेकिन वह नहीं आया। बाद में पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ा लेकिन बाद में छोड़ दिया जिसके बाद पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए।

थाना मझोला एसएचओ केके वर्मा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर महिला की तहरीर के आधार पर शनिवार को आरोपित जुल्फेकार के खिलाफ चोरी, पथराव, धमकी देते समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित जायसवाल/प्रभात